31 Views
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बीट बुक अद्यावधिक होने पर महिला मुख्य आरक्षी अमृता सिंह को 500 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया
टेन न्यूज़ !! २५ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद कन्नौज के विभिन्न थानों पर तैनात आरक्षियों की बीट बुक को चैक कर उनसे बीट क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली गयी तो थाना गुरसहायगंज पर तैनात महिला मुख्य आरक्षी अमृता सिंह की बीट बुक का रखरखाव, जानकारी व बीट क्षेत्र में उनका व्यवहार सर्वोत्तम पाया गया ।
बीट बुक अद्यावधिक होने पर महिला मुख्य आरक्षी अमृता सिंह को 500 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया ।