• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई

Bytennewsone.com

Sep 13, 2024
47 Views

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का निरीक्षण बढा़कर, शिक्षा की गुणवत्ता, उपस्थित, मध्यान्ह भोजन, शुद्ध फल वितरण एवं साफ सफाई सहित अन्य कार्यों में सुधार करके अगले तीन दिनों में अपनी अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में शेष कार्य पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपना बेहतर नेतृत्व देकर शिक्षा में सुधार लाएं। विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, इसके साथ ही एम0डी0एम0 योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करते रहे। विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने कायाकल्प, निपुण विद्यालय बनाए जाने, जर्जर भवन का ध्वस्तीकारण सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सीडीओ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार, डीआईओएस हरीवंश कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed