• Thu. Dec 5th, 2024

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

Bytennewsone.com

Sep 13, 2024
47 Views

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्ड धारकों को शुद्ध एवं पूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न साफ सुथरा हो तथा घटतौली नहीं होनी चाहिए। उचित राशन की दुकानों का नियमित सप्लाई इंस्पेक्टर निरीक्षण करते रहें। पात्रो के राशन कार्ड बनाए जाए तथा अपात्रों के कार्ड निरस्त किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 1 वर्ष से लंबित चल रही दुकानों आवंटन न होने की स्थिति में संबंधित एसडीएम एवं सप्लाई इंस्पेक्टर का स्पष्टीकरण लिया जाए।

बैठक में सचिव जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जिलाधिकारी एवं सदस्यगण को अवगत कराया गया कि जनपद में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डाे की आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.98 है तथा मा० मुख्यमंत्री जी के समीक्षा पोर्टल डैशबोर्ड पर जनपद को 1 ग्रेड प्राप्त हुआ है। जनपद में रिक्त उचित दर दुकानों के सम्बन्ध में यह अवगत कराया गया कि 20 उचित दर दुकानें रिक्त है जिनमें 13 रिक्त ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है, शेष प्रक्रियागत है।

इसी प्रकार जनपद में 05 निलम्बित उचित दर दुकानों के प्रकरणों में अविलम्ब निर्णय लिए जाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में शासन स्तर से आयकरदाता/निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी महिला के पति एवं 02 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले कृषक की सूची प्राप्त हुई है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत कार्डधारक / सदस्य भी है, उक्त सूची का सत्यापन कराया जा रहा है।

साथ ही मा० सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश से आच्छादित पात्र ई-श्रमिकों के राशनकार्ड निर्गत किए जाने / उन्हें प्रचलित राशनकार्डाे में सदस्य के रूप में सम्मिलित किए जाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। समिति को यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 571768 राशनकार्ड के सापेक्ष 2285913 व्यक्ति/यूनिट राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे हैं तथा वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित अधिकतम सीमा के सापेक्ष मात्र 219 यूनिट को ही योजना में सम्मिलित किया जाना शेष है।

ई-श्रमिकों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु ई-केवाई०सी० कराते हुए मृतक / निर्वासित / विवाहित पुत्रियों के यूनिट डिलीट किए जा रहे हैं तथा आयकरदाता, निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी के पति तथा 02 हेक्टेयर से अधिक भूमि का स्वामित्य रखने वाले कृषक परिवार के राशनकार्डों का सत्यापन कराकर पाई गई स्थिति के अनुरूप यूनिट / कार्ड डिलीट कर स्पेस क्रिएट किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिव्यांग एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के राशनकार्ड प्राथमिकता पर जारी किए जाए। ई-के. वाई.सी. के संबंध में कतिपय सदस्यों द्वारा आधार कार्ड संशोधन एवं नए आधार कार्ड बनाए जाने हेतु कैम्प लगाए जाने का अनुरोध किया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने आश्वस्त किया कि उन्हें ऐसे आधार कैम्प लगाने हेतु 10 लोकेशन उपलब्ध करा दी जाएं जिसके उपरान्त इन लोकेशन पर आधार कैम्प लगाए जाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उचित दर दुकान के प्रतिनिधि द्वारा खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न के प्रेषण सम्बन्धी समस्या का बिन्दु उठाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को ऐसे प्रकरणों का त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जनपद में मॉडल उचित दर दुकानों के निर्माण पर भी चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मॉडल उचित दर दुकानों के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार रस्तोगी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी साक्षी सिंह सिरारी, स्वास्थ्य भारत प्रेरक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षक, परिवहन ठेकेदार सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था जग्गू मिश्रा जिलाध्यक्ष आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप (नगर क्षेत्र) हलधर सिंह जिलाध्यक्ष आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप (ग्रामीण क्षेत्र) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed