• Wed. Feb 19th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल, आयुष्मान, राशन वितरण, मनरेगा आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Nov 10, 2024
37 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल, आयुष्मान, राशन वितरण, मनरेगा आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल, आयुष्मान, राशन वितरण, मनरेगा आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 0 से 05 वर्ष के 222638 बच्चो के सापेक्ष 203634 बच्चो का यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण होग गया है, जिसे सप्ताहिक टारगेट बनाकर शेष बच्चो का भीे यूविन पोर्टल पर पंजीकरण शतप्रतिशत करायी जाये। कहा कि फील्ड वर्कस को ड्यू लिस्ट निकालकर दें, उसी रोस्टर के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य संपादित किया जाये।
जिन बच्चो की यूविन पोर्टल में फीडिंग हो चुकी है वैक्सीनेशन-डे आसानी से दिख रहा है कि कौन सी वैक्सीन लगी है और कौन सी लगनी है। ड्यू लिस्ट समय-समय से अपडेट भी करते रहे। ड्यू लिस्ट आशा एवं एएनएम को समय से उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन बच्चो की हेल्थ से जुड़ा है, क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें, किसी भी दशा में फर्जी वेरीफिकेशन नही होना चाहिये।
उन्होनें आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि 70 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है इसके लिए समस्त ग्राम पंचायत व नगर निकाय के अधिकारी अपनी-अपनी ग्राम पंचातयों में निवास कर रहें 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों की सूची बनाये और स्वस्थ्य विभाग को उपलब्ध कराते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना  सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत बनाये जा रहे 100 खेल के मैदानों को विकसित किये जाएं। प्रत्येक खेल मैदान में रनिंग ट्रैक का निर्माण अवश्य किया जाये, तथा खेलने हेतु बैट, बॉल, बैटमिटन आदि की सामग्री उपलब्ध कराई जाये। खेल का मैदान वही पर बनाये जाये, जहां पर बच्चों द्वारा खेला जाता हो।
कहा कि युवा कल्याण अधिकारी को इस मुहीम से बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कहा कि खेल मैदान का कार्य जल्द से जल्द  पूर्ण करायें। खेल मैदान आबादी के आस-पास ही उपयोगी होगें। उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत करायें जा रहे अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें राशन वितरण की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि घटतौली एंव कालाबाजारी पर शत-प्रतिशत रोक लगे।
बैठक में राशन कोटेदारों ने अवगत कराया कि एफसीआई फर्रूखाबाद द्वारा जो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें घटतौली की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एफसीआई को पत्र भेजा जायें कि इस तरह की शिकायतें क्यों आ रही है इसकी जांच करायी जायें और एफसीआई यह सुनिश्चित करें कि अनाज में किसी भी प्रकार की घटतौली क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्री रामकृपाल चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुधेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा श्री जितेन्द्र यादव, पीडी डीआरडीए श्री रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed