कांट थाना प्रभारी के ऑफिस में बनी रील, यूट्यूबर युवती का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल

टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! पंकज कुमार, कांट/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर (कांट) कांट थाना इन दिनों चर्चा में है। वजह—थाना प्रभारी के ऑफिस के अंदर एक यूट्यूबर युवती द्वारा बनाई गई रील। थाने के सबसे सुरक्षित और प्रतिबंधित हिस्से माने जाने वाले ऑफिस में रील बनने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
वायरल वीडियो में युवती थाना प्रभारी के ऑफिस में आराम से रील बनाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो फैला तो लोगों ने टिप्पणी करनी शुरू कर दी—क्या थाने के ऑफिस अब रील शूटिंग स्टूडियो बन गए हैं?






