जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक एवं समस्त उम्मीदवारों के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित समाधान बैठक आयोजित की गई
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 27 शाहजहांपुर तथा 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक एवं समस्त उम्मीदवारों के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित समाधान बैठक आयोजित की गई। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन व्यय में लगी सभी टीम सक्रिय होकर रजिस्टरों एवं वाउचरों का मिलान कर लें।
उन्होंने समस्त चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों/अभिकर्ताओं से कहा कि जल्द से जल्द बैंक स्टेटमेंट के साथ कोषागार पहुंचकर निर्वाचन व्यय लेखा का मिलान अवश्य कर लें। जिससे कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्रवाई समय से पूर्ण कर अंतिम रूप दिया जा सके, और निर्वाचन कार्यों को अपलोड किया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल सहित संबंधित अधिकारी एवं उम्मीदवार/अभिकर्ता मौजूद रहे।