जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विभागों द्वारा कराये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओ का लाभ सभी पात्र लाभार्थियो को शतप्रतिशत मिलें और सभी कार्य समयसीमा के अन्दर पूर्ण किये जाये और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये
अधिशाषी अभियंता विद्युत विद्युत ट्रिपिंग पर विशेष ध्यान दें, ट्रांसफार्मर खराब होने की दशा पर तत्काल बदलें, विद्युत बिल में सुधार हेतु जो आवेदन प्राप्त हों शतप्रतिशत निस्तारण करें, निर्धारित समयनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये। पंचायती विभाग द्वारा 15वीं एवं 5वीं वित्त आयोग ग्राम पंचायत के अन्तर्गत व्यय धनराशि शतप्रतिशत की जाये। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की जीओटैगिंग शतप्रतिशत करायी जाये। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत माॅडल गांव की संख्या और बढ़ाई जाये।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का कार्य पूर्ण कराकर जीओटैगिंग समय से करायी जाये। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी आपरेशन कायाकल्प पर विशेष ध्यान देकर स्कूलों में शेष बाउण्ड्रीवाल का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। पीएम पोषण के अन्तर्गत सभी संबंधित अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा माध्यान्ह भोजन एवं बच्चो की उपस्थिती मंे कमी होने के कारण को देखा जाये और उन कमियों का निवारण भी किया जाये। प्रत्येक दशा में बेसिक एजुकेशन पर बेहतर से बेहतर कार्य करना होगा, जिससे शिक्षा में सुधार हो सके। डी0डी0 कृषि द्वारा कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0 के अन्तर्गत 232 लंबित आवेदन का निस्तारण करने के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लंबित मामलो को भी समय से निस्तारण कराया जाए। डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में बैंक के्रडिट लिंकेज 2840 के सापेक्ष 1358 प्राप्त समूहों की संख्या है जिसंे लक्ष्य के सापेक्ष और बढ़ाया जाये, कार्यरत बी0सी0 सखियों को शतप्रतिशत प्रशिक्षित किया जाये।
शुक्ल संबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित निराश्रित महिला पेंशन योजना/वृद्वावस्था पेंशन योजना/दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियो को लाभ दिया जाये, कोई पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। पात्र व आपात्र लाभार्थियो का आधार सीडिंग सत्यापन करायी जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी का डेटा समय से फीड करायें।
बारिश का मौसम है पशुओ में टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान पर विशेष ध्यान दिया जाये। सड़को का अनुरक्षण के अन्तर्गत सड़को को गढ्ढा मुक्त किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीटी स्कैन पर विशेष ध्यान दें, कोई भी मरीज इधर-उधर नही भटकना चाहिये, के साथ ही एम्बुलेंस 102, 108, टेली रेडियालाॅजी, डायलसिस, बायो मेडिकल उपकरण का रखरखाव, मोबाइल मेडिकल युनिट प्रत्येक अवस्था में संचालित होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये।
उन्होनें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, डिजिशक्ति, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, औषधि, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना आदि योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि दर्पण पोर्टल में जो बिन्दु है मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा समय-समय पर की जाती है सभी विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्यो को समय से पूरा करें। सरकार की सभी येाजनायें जन-जन तक पहुंचे इस पर विशेष ध्यान दें। डाटा के अनुसार मानिटरिंग हो रही है और उसी से रैकिंग बनती है। यदि किसी कार्य में अधिकारी द्वारा शिथिलिता पायी जाती है तो कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी एन0 डी0 द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।