166 Views
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
बैठक में जिलाधिकारी ने जुलाई माह 2025 तक के राजस्व वसूली की स्थिति, लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि, तथा शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, जुलाई माह में कुल ₹12040.70 लाख कर की मासिक लक्ष्य प्राप्ति के सापेक्ष ₹9323.87 लाख की वसूली की गई, जो कि 77.44 % है।
उन्होनें वाणिज्य कर विभाग की 44.10%, स्टाम्प की 63.23%, विद्युत देय की 71%, खनन की 20.95%, परिवहन की 79.95%, आदि विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं वाणिज्य कर एंव स्टाम्प की लक्ष्य के सापेक्ष कम बहुत ही कम वसूली पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये
डीएम ने कहा कि आरसीसीएमएस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार कुल 10302 वाद 01 जुलाई 2025 तक लंबित थे, जिसमें तहसील तिर्वा में कुल 2933 लंबित वाद के सापेक्ष 793 वादों का निस्तारण, छिबरामऊ तहसील में 2735 लंबित वाद के सापेक्ष 573 वादों का निस्तारण, कन्नौज तहसील में कुल 4634 लंबित वाद के सापेक्ष 1235 वादों का निस्तारण, कुल 2601 वादों का निस्तारण माह जुलाई में किया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी उप जिलाधिकारी व तहसील स्तरीय राजस्व अधिकारी लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाएं। विशेष रूप से जिन वादों की समय-सीमा निर्धारित है, उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए
इसके अतिरिक्त उन्होंने आरसीसीएमएस धारा-24 तथा धारा-34, धारा-35/39, धारा-47, धारा-67 तथा धारा-115 के अंतर्गत लंबित पत्रावलियों की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी
उन्होनें चकबंदी में दायरे व मानक में सबसे खराब प्रगति पाये जाने पर व संतोषजनक जबाव न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये।
अग्निहोत्री ने कहा कि वादों के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण से जनविश्वास में वृद्धि होती हैं, तथा प्रशासन की कार्यकुशलता भी परिलक्षित होती है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि पत्रावलियों में अनावश्यक विलंब न हो, इसके लिए कार्यवाही की निगरानी की जाए। कहा कि उपजिलाधिकारी सदर, ईओ कन्नौज तहसील कन्नौज के अन्तर्गत टैम्पो स्टैण्ड से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतो का निस्तारण आपस में समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे