जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०१ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है। इस योजना के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। सभी बैंके अपनी-अपनी ब्राॅच शाखाओं को इस योजना के विषय में गहनता से अवगत करा दें, जिससे इस योजना का जो उद्देश्य है उसे समय से पूरा किया जा सके।
उन्होने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जनपद का 700 लक्ष्य निर्धारित है, जिसके अन्तर्गत एसबीआई को 79, बैंक आॅफ बड़ौदा को 26, केनरा बैंक को 42, ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त को 238, एचडीएफसी को 31, इंण्डियन बैंक को 26, पंजाब नेशनल बैंक को 57, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया को 16, बंधन बैंक को 26 आदि बैंको को लक्ष्य आवंटित किये गये हैं। सभी बैंके डे-टू-डे माॅनीटंरिग कर प्रत्येक दशा में 10 मार्च 2025 तक अपने लक्ष्य को पूरा करें।
उन्होने बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देश दिये कि अनावश्यक फाइलों को लटकाने वाली प्रवृत्ति को छोड़े। लोन सेन्सन की स्थिति बढ़ायें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से संबंधित फाइलों को शीघ्रातिशीघ्र नियमता जांचकर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाये।
एसबीआई के लंबित आवेदन 74, बैंक आॅफ बड़ौदा के 14, केनरा बैंक के 18, ग्रामीण बैंक आॅफ आयावर्त के 38, एचडीएफसी को 27, इंण्डियन बैंक के 21, पंजाब नेशनल बैंक के 52, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के 4 आदि बैंको के जो लंबित आवेदन है उन्हे एक सप्ताह में निस्तारित किया जाये।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित बैंक शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहे