नेशनल हाइवे-34 पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, दो गंभीर घायल
टेन न्यूज़ ii 08 जनवरी 2026 ii अभय द्विवेदी ब्यूरो,
हमीरपुर।
जनपद हमीरपुर में नेशनल हाइवे-34 पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंगोहटा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर






