रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की बाइक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाने से बाइक के परखच्चे उड़े
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर – रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की बाइक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार मौके से लापता हो गया।
सूचना पर पहुंची जीआरपी ने बाइक के टुकड़ों को कब्जे में लेकर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। तिलहर निगोही मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक युवक फाटक बंद होने के बाबजूद बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान बाइक शाहजहांपुर की ओर से आ रही डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार मौके लापता हो गया।
अचानक हुई घटना की जानकारी रेलवे फाटक के कर्मचारियों ने जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने बाइक के टुकड़ों को कब्जे में लेकर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। बता अभी एक हफ्ता भी नहीं गुजरा पूर्व ही एक बाइक माल गाड़ी की चपेट में आने से चकना चूर हो गई थी।
रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। राहगीरों का वैकल्पिक तौर पर रेल पटरियों को पार कर निकलने का सिलसिला जारी है।







