युवक बाइक पर पत्नी व एक मासूम बच्चों के साथ हनुमान मंदिर से प्रसाद चढाकर घर जाते समय अनियंत्रित होकर गिरी, सवार घायल
टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मंगलवार शाम को युवक बाइक पर पत्नी व एक मासूम बच्चों के साथ हनुमान मंदिर से प्रसाद चढ़कर घर को जा रहा था! रास्ते में बाइक का अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई! बाइक पर सवार महिला घायल हो गई!बही उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!
थाना बंण्डा गांव खखरा निवासी विजय कुमार ने बताया मंगलवार को बह घर से बाइक पर पत्नी शीतल व मासूम बच्चे के साथ काच्यानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आए थे!और शाम को घर को वापस जा रहे तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई!
जिससे बाइक पर सवार शीतल घायल हो गई और मासूम बच्चा सुरक्षित है!तभी घायल अवस्था में पत्नी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया!