करीब डेढ़ माह पूर्व टावरों से अजना चोरी मामले में वांछित तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
करीब डेढ़ माह पूर्व टावरों से अजना चोरी मामले में वांछित तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बता दें कि बीती 23 सितंबर को आरएस टेली सर्विसेज लखनऊ के टेक्नीशियन विभू सिंह पुत्र संग्राम सिंह ने टावरों से तीन अजना चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
पुलिस ने उक्त मामले में पड़ताल के दौरान सामने आए आरोपी मुरादावाद के पाकबड़ा क्षेत्र के गांव नगला बनबीर निवासी। विकास व राजू पुत्र बाबू सिंह की निशान देही पर तीनो अजना बरामद कर पूर्व में दोनो को जेल भेज दिया था ।
उक्त चोरी में विकास का साला रामपुर के शाहबाद क्षेत्र के गांव पशुपुरा निवासी मनु उर्फ मानव पुत्र सुभाष सिंह वांछित चल रहा था । जिसे मुखबिर की सूचना पर एस आई सुखेंद्र पल सिंह ने हेडकांस्टेविल के साथ बुधवार को खानपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया ।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया उक्त आरोपियों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों तथा हरदोई के थानों में अजना चोरी के कई मामले दर्ज हैं ।