कन्नौज में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, डीएम ने की बैठक में दिए सख्त निर्देश
किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वितरण पर रखी जा रही सतत निगरानी
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज में किसानों के लिए रबी सत्र के दृष्टिगत उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उर्वरकों की आपूर्ति, वितरण और उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी समितियों को नियमित रूप से उर्वरक भेजे जा रहे हैं। इफको की DAP सभी समितियों को प्रेषित की जा रही है। वहीं, कृभको को 2500 मैट्रिक टन और चंबल NPK को 760 मैट्रिक टन का आवंटन किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि 42 सहकारी समितियों द्वारा उर्वरक प्राप्त करने हेतु RTGS किया गया है। पीसीएफ द्वारा 9 समितियों को उर्वरक प्रेषित किए गए हैं। अब तक कुल 17 समितियों के एक्नॉलेजमेंट प्राप्त हुए हैं।
जनपद में 27 अक्टूबर तक की स्थिति के अनुसार यूरिया 3,24,902 बोरी, डीएपी 1,25,883 बोरी, एनपीके 1,94,396 बोरी, एसएसपी 1,25,304 बोरी तथा एमओपी 45,879 बोरी उर्वरक उपलब्ध हैं।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी विक्रेता और समितियाँ किसानों को निर्धारित दरों पर ही उर्वरक दें और कहीं भी जमाखोरी या कालाबाज़ारी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण की निरंतर निगरानी की जा रही है और किसानों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तत्काल जिला कृषि अधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें ताकि समय से समाधान किया जा सके।







