हमीरपुर में अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, बेतवा नदी किनारे बड़ी कार्रवाई

टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो
लोकेशन: हमीरपुर
हमीरपुर जनपद में अवैध खनन के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कड़ा संज्ञान लिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर बेतवा नदी क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई करौलीतीर, बेरी और टीकापुर गांवों के पास चल रहे अवैध मौरंग खनन प्वाइंटों पर की गई।
सदर एसडीएम, सदर सीओ और खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन पर प्रशासनिक चाबुक चलाया।
संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से अवैध खनन में प्रयुक्त रास्तों को कटवाया और मौके पर किए गए मौरंग के भंडारण को नदी में वापस गिरवाया। जांच में सामने आया कि रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा था।
यह मामला हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय से जुड़े गांवों का है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






