चकबंदी न होने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में, ग्राम मिग्होली में खुली बैठक आयोजित
ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, समाधान का दिया आश्वासन
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मिग्होली में मंगलवार को प्रशासन द्वारा एक खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित पड़ी चकबंदी की समस्या को लेकर अपनी बातें खुलकर रखीं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चकबंदी न होने से हो रही परेशानियों की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम मिग्होली में खुली बैठक का आयोजन किया।
बैठक में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कहा कि चकबंदी कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा ताकि किसानों और ग्रामीणों को भूमि विवाद जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय रहते यह पहल हुई, तो वर्षों से चली आ रही मुश्किलें समाप्त होंगी।