शादी तय होने के बाद कहासुनी में मचा बवाल, पथराव में वर पक्ष के तीन लोग घायल
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शादी तय होने के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। इस घटना में वर पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफ़र किया गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला इस्लामनगर निवासी युवक की शादी लगभग आठ माह पूर्व ग्राम फिलनगर निवासी युवती के साथ तय हुई थी। शादी से पहले की रस्में भी दोनों परिवारों द्वारा तय कर ली गई थीं। लेकिन अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में अनबन हो गई और बात शादी टूटने तक पहुंच गई।
इसी मामले को लेकर शुक्रवार को मोहल्ले में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और फिर पथराव तक जा पहुंचा। पत्थरबाजी में वर पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान आसपास के लोगों को कोई चोट नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने वधू पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है 9 लोग नामजद 20.25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है