तिलहर नवीन मंडी के तमाम व्यापारी लामबंद होकर कोतवाली पहुंचे, कोतवाल के अनुपस्तिथि में सीओ से की वार्ता
टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नवीन मंडी के तमाम व्यापारी लामबंद होकर कोतवाली पहुंचे । कोतवाल के जिला मुख्यालय किसी ड्यूटी में होने के कारण सीओ अमित चौरसिया ने कोतवाली पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता की ।
जहां व्यापारियों ने बड़ी चोरी के जल्द खुलासे की मांग की । वहीं सीओ श्री चौरसिया ने कहा कि यदि मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए होते तो वह अति शीघ्र ही खुलासे की कामयाबी पा सकते थे । हांलकी उनकी टीम घटना के बाद से सक्रिय है । और तमाम सीसीटीवी कैमरों को देखा गया है । ताकि संदिग्धों की कोई मूवमेंट पता चल सके ।
अब तो भूसे की कोठरी से सुई ढूंढने जैसी स्थिति है । फिर भी वह इस घटना का शीघ्र खुलासा करने के प्रयास में लगे हैं । आप लोगों की दीपावली खुशहाली में हो इसके लिए वह प्रयासरत हैं । सीओ ने कहा कि आप लोग मंडी में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा लें । ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो सके ।
इस मौके पर पीड़ित आढ़ती अरुण कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि, रमाशंकर गुप्ता, पंकज गुप्ता राइस मिलर, राहुल गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राजीव गुप्ता ,हरिमोहन गुप्ता,विक्की गुप्ता ,संजय ओमर, बिल्लू गुप्ता, बृजेश गुप्ता ,अर्पित गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुनील गुप्ता, पिंटू गुप्ता, पंडित राकेश कुमार शर्मा, राम आसरे गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता , अशोक गुप्ता , दिनेश रस्तोगी समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे ।