बिना मान्यता प्राप्त स्कूल की आड़ में बच्चियों को बहला-फुसलाकर तस्करी का आरोप
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। जनपद कन्नौज में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ ग्राम पंचायत मवई निवासी राजीव कुमार पुत्र मेर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर एक निजी स्कूल पर बड़े आरोप लगाए हैं।
राजीव कुमार के अनुसार मवई रियायत में “मां दुर्गा एक्टिव एजुकेशन” नाम से एक विद्यालय संचालित है, जिसके मान्यता प्राप्त होने पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को लाने-ले जाने के लिए बिना परमिट वाली गाड़ियों का उपयोग कर रहा है, जिससे सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन होता है।
शिकायत में यह भी कहा गया कि 14 अक्टूबर को मैकूपुरवा निवासी मेर सिंह की पुत्री को विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार के भाई ने, प्रबंधक की सह पर, बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की कोशिश की। यह मामला ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी का कारण बना है।
पीड़ित परिवार सहित कई ग्रामीणों ने डीएम से प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के संचालन के पीछे किसी बड़े गिरोह की भूमिका भी हो सकती है, जिसकी जांच आवश्यक है।
स्थानीय प्रशासन ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।







