• Mon. Sep 16th, 2024

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा ई – रिक्शा सवार सर्राफा व्यापारी से जेवरात भरा बैग लेकर भागने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Bytennewsone.com

Sep 3, 2024
21 Views

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा ई – रिक्शा सवार सर्राफा व्यापारी से जेवरात भरा बैग लेकर भागने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा ई – रिक्शा सवार सर्राफा व्यापारी से जेवरात भरा बैग लेकर भागने वाला एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अभियुक्त के कब्जे से 05 जोड़ी पायल व 24 नग बिछिया सफेद धातु व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 14.08.2024 को कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के मोहल्ला दारासराय समधन निवासी सर्राफा व्यापारी श्री साजिद पुत्र अब्दुल जलील निवासी मोहल्ला दारासराय कस्बा समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के आगरा से चाँदी के आभूषण खरीद कर ई – रिक्शा से वापस अपनी दुकान मलिकपुर जाते समय

मलिकपुर तेराजाकेट रोड पर मलिकपुर ईदगाह से थोडा पहले तेराजाकेट की तरफ से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटर साइकिल ई – रिक्शा के बिल्कुल पास मे लगाकर ई – रिक्शा पर रखा हुआ वादी मुकदमा का बैग जिसमे बिछिया के 04 सेट जिसमे 01 सेट मे 06 बिछिया होती हैं तथा छोटी पायल 04 जोडी, बडी पायल 06 जोडी व 01 बडा सिक्का रखे हुये थे, लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध मे वादी मुकदमा द्वारा थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 516/2024 धारा 303 (2) B.N.S बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था ।

उपरोक्त घटना के अज्ञात चोरों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु थाना गुरसहायगंज पर 02 टीमे गठित की गयी थी । जिनके द्वारा लगातार घटना के अनावरण हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश देकर अभियुक्तगणों की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी । अज्ञात चोरों की पतारसी सुरागरसी के क्रम मे थाना गुरसहायगंज पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03/09/2024 को प्रातः समय करीब 04.30 बजे मलिकपुर ईदगाह से आगे तेराजाकेट गांव की तरफ सडक के किनारे से अभियुक्त अंशू गिहार पुत्र नरेश गिहार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर डेरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का साथी अभियुक्त अभिषेक गिहार पुत्र छोटेलाल गिहार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर जथैरा थाना जैथरा जनपद एटा मौके से मोटर साइकिल से फरार हो गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त अंशू गिहार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये आभूषणों मे से 05 जोड़ी पायल व 24 नग बिछिया सफेद धातु की बरामद हुये । जिसकी पहचान मौके पर ही मुकदमा उपरोक्त के वादी श्री साजिद पुत्र अब्दुल जलील द्वारा की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त अंशू गिहार के विरुद्ध चोरी गये माल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 516/2024 मे धारा 317(2) B.N.S की वृद्धि कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 546/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 पंजीकृत कर थाना गुरसहायगंज से अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया जेल ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1.अंशू गिहार पुत्र नरेश गिहार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर डेरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ।

वंछित अभियुक्त :-
1.अभिषेक गिहार पुत्र छोटेलाल गिहार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर जथैरा थाना जैथरा
जनपद एटा ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण :-
1.अंशू गिहार पुत्र नरेश गिहार निवासी ग्राम कंचनपुर डेरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ।
1.मु0अ0सं0 153/2021 धारा 392/411 भादवि थाना मलवां जनपद फतेहपुर ।
2.मु0अ0सं0 159/2021 धारा 3/25 A. Act थाना मलवां जनपद फतेहपुर ।
3.मु0अ0सं0 516/2024 धारा 303(2)/317(2) B.N.S कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
4.मु0अ0सं0 546/2024 धारा 3/25 A. Act कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।

बरामदगी का विवरण :- गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अंशू गिहार पुत्र नरेश गिहार उपरोक्त के कब्जे से चोरी गये आभूषणों मे से 05 जोड़ी पायल व 24 नग बिछिया सफेद धातु की व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये ।

पूछताछ का विवरण :- अभियुक्त अंशू गिहार पुत्र नरेश गिहार निवासी ग्राम कंचनपुर डेरा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर गहनता से पूँछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 14/08/2024 को मलिकपुर तेराजाकेट रोड ईदगाह के पास मैने व मेरे साथी अभिषेक गिहार पुत्र छोटेलाल गिहार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर जथैरा थाना जथैरा जिला एटा नें मिलकर ई रिक्सा से बैग चोरी किया था ।

बैग चोरी कर हम दोनो लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर चले गये थे मेरी रिश्तेदारी थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र में ग्राम जकतापुर में अजय कुमार मेरे चाचा रहते हैं तथा गुरसहायगंज क्षेत्र में ग्राम सरायप्रायग में मेरी चाची इन्द्रा पत्नी धर्मेन्द्र रहते हैं हम आते जाते रहते हैं दिनांक 14/8/2024 को तेराजाकेट ईदगाह के पास जो मैने चोरी की थी उसमें चांदी के जेवरात मिले थे जिसको हम दोनो नें आपस में वटवारा कर लिया था आज हम दोनो मोटरसाइकिल से चांदी के जेवरात बेंचने जा रहे थे । तभी मलिकपुर तिराहे से तेराजाकेट गाँव के पास पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरा साथी अभिषेक गिहार मोटरसाइकिल लेकर भाग गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम :-

1.प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
2.उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह
3.हे0का0 अशोक कुमार
4.का0 आदेश कुमार
5.का0 सत्यप्रकाश ।
6.का0 अजय कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed