महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धा और उल्लास का माहौल, जिलाधिकारी कन्नौज ने किया हवन पूजन
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपदभर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न वाल्मीकि मंदिरों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नगर के काजीटोला स्थित वाल्मीकि मंदिर (नियर एसबीएस कॉलेज) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अग्निहोत्री ने प्रतिभाग किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और विधि-विधान से हवन पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि केवल रामायण के रचयिता ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने समाज को समानता, न्याय और ज्ञान का संदेश देकर नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि आज भी महर्षि वाल्मीकि के विचार सामाजिक समरसता और सद्भाव की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं सामाजिक संस्थाओं ने भक्ति गीत, कविताएं और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, भाईचारा और मानवता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
जनपद के सभी विकासखंडों और नगर निकायों में भी शोभा यात्राएं, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुए। जिलाधिकारी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भावना और प्रेरणा का संचार करते हैं।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट