विकास भवन परिसर में एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
विकास भवन परिसर में आज एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण जी द्वारा दिव्यांगजनों को 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों का वितरण किया गया। यह वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण योजना के अंतर्गत किया गया है
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रदत्त ट्राईसाइकिल पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 25,000 रुपये तथा माननीय विधायक निधि से 20,000 रुपये का सहयोग प्रदान किया गया, जिससे पात्र लाभार्थियों को बेहतर गतिशीलता तथा आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में प्रोत्साहन प्राप्त हो सके
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया गया तथा लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







