84 Views
ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए अज्ञात वृद्ध की कटरा निवासी कढ़ेर के रूप में शिनाख्त के बाद इलाज के दौरान मौत
टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर/ एक सप्ताह पूर्व ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए अज्ञात वृद्ध की कटरा निवासी कढ़ेर के रूप में शिनाख्त के बाद परिजन उन्हे जिला अस्पताल से बरेली एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां मंगलवार दोपहर उनकी मौत होगई
बता दें कि बीती 21 मई को देर शाम पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए अज्ञात वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जिन्हे बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
सोशल मीडिया पर घायल वृद्ध का फोटो देख परिजनों ने कटरा निवासी कढ़ेर (65) के रूप में शिनाख की और गभीरावस्था में उन्हे रात में ही बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए थे। मंगलवार को दोपहर उनकी मौत हो गई।