• Wed. Mar 12th, 2025

राना मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

Bytennewsone.com

Feb 10, 2025
26 Views

राना मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह



बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन, तालियों से गूंजा पूरा परिसर


टेन न्यूज।। 10 फरवरी 2025 ।। वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रविवार को शहर के किला बाजार स्थित राना मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल का वार्षिक समारोह पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस भव्य आयोजन में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जिसने परिसर में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया और पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, कविताएँ और गीत शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाजी मो0 इलियास (मन्नी), पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका रायबरेली रहे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के योगदान की सराहना की। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय शायर और एंकर मारूफ़ रायबरेलवी ने अपनी दिलकश शायरी से समारोह को यादगार बना दिया।

स्कूल के संस्थापक/प्रबंधक असलम ख़ान ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं को सभी के बीच में साझा किया।

स्कूल के प्रबंधक यूशा ख़ान ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं राष्ट्रीय ट्रेनर तारिक़ ख़ान ने अभिभावकों के लिए “चाइल्ड पेरेंटिंग” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बच्चों की परवरिश और उनकी शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उनकी इस महत्वपूर्ण पहल को अभिभावकों ने बहुत सराहा।

कार्यक्रम को कुशल बनाने में स्कूल के अध्यापक अक्सा रियाज, तौक़ीर फातमा, आमना,रुबीना,रूबी, शहनुमा,सैफ, अलीना, शायना, तूबा, आतिका, इफरा, पूजा वर्मा, इफ़्फ़त,सादिया, सबा, इलमा, शिफा, नूर, कनीज सुगरा, आयशा, अना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्कूल के प्रबंधक यूशा ख़ान ने पत्रकारों को सम्मानित किया, उन्हें माला पहनाकर और उपहार एवं मोमेंटो देकर उनके सराहनीय कार्यों की सराहना की।

खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। इस दौरान बच्चों की उपलब्धियों की जमकर सराहना की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अयाज़ सर, महासचिव एवं राष्ट्रीय ट्रेनर तारिक़ ख़ान, सीनियर टीचर मेराज शेख़, नगर पालिका के सदस्य मिसेज़ हसीना, अकाउंटेंट, डेवलपमेंट ऑफिस मोहम्मद फै़ज़ी, समाजसेवी मोहम्मद महताब, तथा अन्य अतिथि मोहित वर्मा और मिस्टर हाशिम भी मौजूद रहे।

स्कूल के प्रबंधक यूशा ख़ान ने अपने संबोधन में यह वादा किया कि वह रायबरेली में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करेंगे और स्कूल में विश्व स्तरीय वातावरण तैयार करेंगे, ताकि उनके छात्र किसी भी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के छात्रों का मुकाबला कर सकें और उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें।

समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी अतिथियों ने स्कूल के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस भव्य आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *