नेशनल हाईवे-34 पर फिर हुआ भीषण हादसा, दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में एक की दर्दनाक मौत, दूर गिरे कटकर शरीर के अंग

टेन न्यूज़ !! ०४ जनवरी २०२६ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो
हमीरपुर। जिले में नेशनल हाईवे-34 पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर–सागर हाईवे पर एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पशु बाजार के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसा।
इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद चालक का हाथ कटकर हाईवे पर दूर जा गिरा, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस टीम ट्रक में फंसे शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी रही। हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर






