विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

एक ही अर्थी पर दो बेटियों के शव रखते ही चीत्कार उठी मां, छल छला उठीं हर शख्स की आंखे

By Ten News One Desk

Published on:

145 Views

एक ही अर्थी पर दो बेटियों के शव रखते ही चीत्कार उठी मां, छल छला उठीं हर शख्स की आंखे



टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


ननिहाल में रह रही आरती और ज्योति के तालाब में मिले थे दो जवान बेटियों के शव एक साथ अर्थी पर रखे जाते ही बीमार हाल मां चीत्कार उठी । इस ह्रदय विदारक दृश्य को देख वहां मौजूद हर शख्स की आंख छल छला उठीं ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव राजनपुर में ननिहाल में तीन साल से रह रहीं दो सगी बहने आरती 18 और ज्योति 14 शनिवार को बरसाती पानी में छत पर नहाते नहाते अपरान्ह करीब दो बजे घर के पालतू कुत्ते टॉमी को लेकर गांव के सरकारी अस्पताल के समीप स्थित तालाब की ओर चली गईं ।

जब देर तक नहीं लौटी तो उनके मामा विजय कुमार होमगार्ड उन्हे खोजने निकले । तालाब के किनारे लगे नल से टॉमी को बंधे और पास ही दोनो भांजियों की चप्पलें देख उन्हे आबाज देने लगे । उन्होंने जैसे ही कुत्ते टॉमी की डोरी खोली कि टॉमी ने तालाब में छलांग लगा दी ।

इस दौरान कई लोग वहां पहुंच गए । तालाब में जब लोग उतरे तो बाल उतराते दिखने पर वहां एक लड़की मिलने पर उसे बाहर निकाला गया । पुन: खोजबीन करने पर दूसरी लड़की का शव गहराई में मिल गया ।दोनों की मौत पर घर में कोहराम मच गया।

मृतका आरती और ज्योति के मामा विजय कुमार ने बताया कि बरेली जनपद के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी उसके बहनोई अच्छू शर्मा वहन प्रेमशिला के साथ गुड़गांव में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी कर दी थी। जवान हो रही बेटी आरती व ज्योति एवं 10 वर्षीय पुत्र यश को तीन साल पहले यहां रहने भेज दिया था । विजय कोतवाली तिलहर में होमगार्ड के पद पर तैनात है।

विजय ने बताया की करीब एक सप्ताह पहले उसकी वहन प्रेम शीला भी बीमारी का इलाज कराने यहां आ गई थीं । जबकि अच्छू शर्मा दो बेटियों की मौत की खबर पर भी राजनपुर नहीं पहुंचे ।उन्होंने आशंका जताई कि तालाब में दोनों नहाने चली गई होगी । और गहरे पानी में उनकी डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर तहसीलदार जयप्रकाश यादव के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल इरशाद हुसैन ने गांव पहुंचकर घटना की पड़ताल की और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी । उधर परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए दोनो को दफना दिया ।

एक ही अर्थी पर दो बेटियों के शव रखते ही चीत्कार उठी मां, छल छला उठीं हर शख्स की आंखे

Published On:
---Advertisement---
145 Views

एक ही अर्थी पर दो बेटियों के शव रखते ही चीत्कार उठी मां, छल छला उठीं हर शख्स की आंखे



टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


ननिहाल में रह रही आरती और ज्योति के तालाब में मिले थे दो जवान बेटियों के शव एक साथ अर्थी पर रखे जाते ही बीमार हाल मां चीत्कार उठी । इस ह्रदय विदारक दृश्य को देख वहां मौजूद हर शख्स की आंख छल छला उठीं ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव राजनपुर में ननिहाल में तीन साल से रह रहीं दो सगी बहने आरती 18 और ज्योति 14 शनिवार को बरसाती पानी में छत पर नहाते नहाते अपरान्ह करीब दो बजे घर के पालतू कुत्ते टॉमी को लेकर गांव के सरकारी अस्पताल के समीप स्थित तालाब की ओर चली गईं ।

जब देर तक नहीं लौटी तो उनके मामा विजय कुमार होमगार्ड उन्हे खोजने निकले । तालाब के किनारे लगे नल से टॉमी को बंधे और पास ही दोनो भांजियों की चप्पलें देख उन्हे आबाज देने लगे । उन्होंने जैसे ही कुत्ते टॉमी की डोरी खोली कि टॉमी ने तालाब में छलांग लगा दी ।

इस दौरान कई लोग वहां पहुंच गए । तालाब में जब लोग उतरे तो बाल उतराते दिखने पर वहां एक लड़की मिलने पर उसे बाहर निकाला गया । पुन: खोजबीन करने पर दूसरी लड़की का शव गहराई में मिल गया ।दोनों की मौत पर घर में कोहराम मच गया।

मृतका आरती और ज्योति के मामा विजय कुमार ने बताया कि बरेली जनपद के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी उसके बहनोई अच्छू शर्मा वहन प्रेमशिला के साथ गुड़गांव में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी कर दी थी। जवान हो रही बेटी आरती व ज्योति एवं 10 वर्षीय पुत्र यश को तीन साल पहले यहां रहने भेज दिया था । विजय कोतवाली तिलहर में होमगार्ड के पद पर तैनात है।

विजय ने बताया की करीब एक सप्ताह पहले उसकी वहन प्रेम शीला भी बीमारी का इलाज कराने यहां आ गई थीं । जबकि अच्छू शर्मा दो बेटियों की मौत की खबर पर भी राजनपुर नहीं पहुंचे ।उन्होंने आशंका जताई कि तालाब में दोनों नहाने चली गई होगी । और गहरे पानी में उनकी डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर तहसीलदार जयप्रकाश यादव के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल इरशाद हुसैन ने गांव पहुंचकर घटना की पड़ताल की और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी । उधर परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए दोनो को दफना दिया ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!