“टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम
---Advertisement---

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने टीम के साथ खोया की दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्र में खोया पकड़ा

By Ten News One Desk

Published on:

83 Views

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने टीम के साथ खोया की दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्र में खोया पकड़ा



टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४  !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्र शेखर मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद में दीपावली अभियान के तहत दिनांक- 23.10.2024 की शाम को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुवायॉ एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग की टीम मिलावटी खोया बनाने के स्थान पुवायॉ कस्बा में मोहल्ला- मिशन एमएलसी रोड पर पहुॅची जहां पर मिलावटी खोये का निर्माण हो रहा था

मौके पर लगभग 250 कि0ग्रा0 खोया बना हुआ था एवं 40 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर की खाली पायी गयी, 02 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर जिसमें 44 पैकेट थे मिले, इसके अतिरिक्त 04 पैकेट वनस्पति के पाये गये।

मौके पर 02 खोये के नमूने, 01 स्किम्ड मिल्क पाउडर एवं 01 वनस्पति का नमूना भरा गया और लगभग 250 किग्रा0 खोया नष्ट कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 75000 रू0 था। मौके पर हेमा पुत्री सोमपाल, नि0- कुरगंजा, पुवायॉ, शाहजहांपुर मिली उनके पति जंगवीर मौके से फरार हो गये। वहां काम कर रहे अजीत पुत्र ब्रजेश सक्सेना, नि0- बादशाहनगर, सुजातपुर, सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहांपुर एवं आयुष पुत्र पवन कुमार, नि0- कंाशीराम नगर, पुवायॉ, शाहजहांपुर मिले। उपरोक्त लोग मिलावटी खोया बना रहे थे।

इसके अतिरिक्त दिनांक- 23.10.2024 को दोपहर में कटरा जलालाबाद रोड पर अशोक एण्ड सन्स के गोदाम पर छापा डाल कर 02 नमूने नमकीन के एवं 01 नमूना पान मसाला का भरा गया। लगभग 30 हजार का एक्सपायर माल नष्ट कराया गया। दिनांक 24.10.2024 को खुदागंज में स्थित बालाजी मिष्ठान भण्डार से शिकायत के आधार पर 01 नमूना जलेबी का भरा गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी, अनिल प्रताप सिंह , मनोज कुमार, वरुण कुमार , खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। विभाग की छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सहायक आयुक्त ने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे शुद्व एवं गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री का ही निर्माण/बिक्री करें।

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने टीम के साथ खोया की दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्र में खोया पकड़ा

Published On:
---Advertisement---
83 Views

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने टीम के साथ खोया की दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्र में खोया पकड़ा



टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४  !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्र शेखर मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद में दीपावली अभियान के तहत दिनांक- 23.10.2024 की शाम को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुवायॉ एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग की टीम मिलावटी खोया बनाने के स्थान पुवायॉ कस्बा में मोहल्ला- मिशन एमएलसी रोड पर पहुॅची जहां पर मिलावटी खोये का निर्माण हो रहा था

मौके पर लगभग 250 कि0ग्रा0 खोया बना हुआ था एवं 40 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर की खाली पायी गयी, 02 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर जिसमें 44 पैकेट थे मिले, इसके अतिरिक्त 04 पैकेट वनस्पति के पाये गये।

मौके पर 02 खोये के नमूने, 01 स्किम्ड मिल्क पाउडर एवं 01 वनस्पति का नमूना भरा गया और लगभग 250 किग्रा0 खोया नष्ट कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 75000 रू0 था। मौके पर हेमा पुत्री सोमपाल, नि0- कुरगंजा, पुवायॉ, शाहजहांपुर मिली उनके पति जंगवीर मौके से फरार हो गये। वहां काम कर रहे अजीत पुत्र ब्रजेश सक्सेना, नि0- बादशाहनगर, सुजातपुर, सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहांपुर एवं आयुष पुत्र पवन कुमार, नि0- कंाशीराम नगर, पुवायॉ, शाहजहांपुर मिले। उपरोक्त लोग मिलावटी खोया बना रहे थे।

इसके अतिरिक्त दिनांक- 23.10.2024 को दोपहर में कटरा जलालाबाद रोड पर अशोक एण्ड सन्स के गोदाम पर छापा डाल कर 02 नमूने नमकीन के एवं 01 नमूना पान मसाला का भरा गया। लगभग 30 हजार का एक्सपायर माल नष्ट कराया गया। दिनांक 24.10.2024 को खुदागंज में स्थित बालाजी मिष्ठान भण्डार से शिकायत के आधार पर 01 नमूना जलेबी का भरा गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी, अनिल प्रताप सिंह , मनोज कुमार, वरुण कुमार , खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। विभाग की छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सहायक आयुक्त ने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे शुद्व एवं गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री का ही निर्माण/बिक्री करें।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!