48 Views
शाहजहांपुर में वरिश्ठ अधिवक्ता द्वारा नषा मुक्ति के साथ साथ लोक अदालत व मध्यस्थता के विशय पर जागरूक किया
टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
दिन गुरूवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर का आयोजन ग्राम रूस्तमपुर तहसील जलालाबाद जिला षाहजहाॅपुर में Eradication of drugs, smoking and alcolism के विशय पर किया गया। षिविर की अध्यक्षता तहसीलदार जलालाबाद श्री पैगाम हैदर द्वारा की गयी।
श्री पैगाम हैदर तहसीलदार जलालाबाद द्वारा उपरोक्त विशय से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि नषा हमारे षरीर को धीरे धीरे नश्ट करता है तथा षरीर की मानसिक स्थिति को भी खराब करता है। उन्होने कहा कि हमे नषे से दूर रहना चाहिये। नषे से परिवारों का विद्यटन होता है। देष की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बड़ा असर पड़ता है।
नन्दनी सक्सेना साइक्रिटिस्ट सोषल वर्कर द्वारा बताया कि नषा एक सामाजिक बुराई है जिससे आर्थिक, नैतिक, षारीरिक समस्याए उत्पन्न होती है नषा छुड़ाने की काई दवा नही बनी है, इसको छोड़ने के लिये व्यक्ति को खुद की इच्छा षक्ति होनी चाहिये। तथा उन्होने मानसिक बीमारियों पर भी चर्चा की।
विनोद चन्द षर्मा वरिश्ठ अधिवक्ता द्वारा नषा मुक्ति के साथ साथ लोक अदालत व मध्यस्थता के विशय पर जागरूक किया। एस0आई0 सुश्री कनक लता द्वारा महत्वपूर्ण नम्बर जैसे 1090, 181, 1.76 आय के बारे में जानकारी दी। षिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त इस षिविर में पैरा लीगल वालिन्टिर वैभव अवस्थी ग्राम प्रधान पातीराम सागर व अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।