कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
---Advertisement---

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी सफलता धारा 307 भादवि मे वाछिंत चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

130 Views

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी सफलता धारा 307 भादवि मे वाछिंत चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर


श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशनुशार अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एंव श्रीमती सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के प्रभावी नेतृत्व मे थाना रामचन्द्र मिशन को मिली बडी सफलता।
दि0 25.03.24 को वादी श्री सन्तोष कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी मो0 फत्तेपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर ने तहरीर सूचना दी

कि दि0 25.03.24 को अभियुक्तगण 1. सुबोध पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र स्व0 गजेन्द्र पाण्डेय 2. रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासीगण मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी उपरोक्त के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त फायरिंग मे वादी बाल बाल बचे। वादी की लिखित तहरीर पर दि0 25.03.24 को थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर पर मु0अ0सं0 88/24 धारा 307/504/506 आईपीसी बनाम सुबोध पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय आदि 02 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहापुर के अन्य थानो पर कई अभियोग पंजीकृत है। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान मे रखते हुए उपरोक्त वाछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर की तलाश व गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06.04.24 को मुकदमा उपरोक्त मे वाछित चल रहे अभियुक्त रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासी मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर को मोहल्ला राधानगर कोतवाली जनपद हरदोई से करीब 01:00 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता व आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –

रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासीगण मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 307/504/506 भादवि थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर
2. मु0अ0सं0 283/19 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर
3. मु0अ0सं0 369/19 धारा 506 भादवि थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि0/कर्मचारीगण –
1. उ0नि0 श्री राहुल आर्य थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर ।
2. SI UT श्री सचिन थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
3. SI UT श्री विवेक थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
4. म0का 2857 वर्षा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
5. म0का0 1675 प्रीती यादव थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी सफलता धारा 307 भादवि मे वाछिंत चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
130 Views

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी सफलता धारा 307 भादवि मे वाछिंत चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर


श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशनुशार अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एंव श्रीमती सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण एव प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के प्रभावी नेतृत्व मे थाना रामचन्द्र मिशन को मिली बडी सफलता।
दि0 25.03.24 को वादी श्री सन्तोष कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी मो0 फत्तेपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर ने तहरीर सूचना दी

कि दि0 25.03.24 को अभियुक्तगण 1. सुबोध पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र स्व0 गजेन्द्र पाण्डेय 2. रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासीगण मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी उपरोक्त के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त फायरिंग मे वादी बाल बाल बचे। वादी की लिखित तहरीर पर दि0 25.03.24 को थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर पर मु0अ0सं0 88/24 धारा 307/504/506 आईपीसी बनाम सुबोध पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय आदि 02 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहापुर के अन्य थानो पर कई अभियोग पंजीकृत है। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान मे रखते हुए उपरोक्त वाछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर की तलाश व गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06.04.24 को मुकदमा उपरोक्त मे वाछित चल रहे अभियुक्त रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासी मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर को मोहल्ला राधानगर कोतवाली जनपद हरदोई से करीब 01:00 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता व आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –

रजत पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासीगण मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 307/504/506 भादवि थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर
2. मु0अ0सं0 283/19 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर
3. मु0अ0सं0 369/19 धारा 506 भादवि थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहापुर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि0/कर्मचारीगण –
1. उ0नि0 श्री राहुल आर्य थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर ।
2. SI UT श्री सचिन थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
3. SI UT श्री विवेक थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
4. म0का 2857 वर्षा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
5. म0का0 1675 प्रीती यादव थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!