• Wed. Feb 19th, 2025

शाहजहांपुर में सेटेलाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर पराली जलाने वाले 23 कृषकों के गन्ने के सट्टे बंद किए गए

Bytennewsone.com

Nov 20, 2024
48 Views

शाहजहांपुर में सेटेलाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर पराली जलाने वाले 23 कृषकों के गन्ने के सट्टे बंद किए गए



टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सहकारी गन्ना विकास समिति पुवायां सचिव द्वारा सेटेलाइट से प्राप्त जानकारी के आधार पर पराली जलाने वाले 23 कृषकों के गन्ने के सट्टे बंद किए गए हैं।

मकसूदापुर चीनी मिल के कृषक घनश्याम ग्राम पिपरिया भगवन्त, ओमकार ग्राम सिंघापुर कुरसण्डा, हंशराम ग्राम नारायणपुर गंगा, विमला देवी ग्राम ठकुरी बुजुर्ग एवं निगोही चीनी मिल के कृषक हरजिन्दर सिंह, कश्मीर सिंह, सिंघारा सिंह ग्राम जिगनिया ज० इन्दरखू, रजनीश कुमार ग्राम चककन्हऊ, सत्येन्द्र कुमार ग्राम महाऊ महेश, सुनीलकुमार उर्फ अनिल ग्राम रेहरिया, सत्येन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार ग्राम चन्दपई के किसानों के गन्ने के सट्टे बंद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed