बड़ी खबर: शाहजहाँपुर के इस क्षेत्र में रोडवेज बस और ईको की जबरदस्त टक्कर, ईको चालक की मौके पर मौत जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
---Advertisement---

सर्राफा दुकान से चोरी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा, महिला समेत अंतर्जनपदीय पांच चोर गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

72 Views

सर्राफा दुकान से चोरी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा, महिला समेत अंतर्जनपदीय पांच चोर गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


दो माह पूर्व सराफ की दुकान पर खरीदने की बाबत देखने के दौरान जेवरात चोरी किए जाने के मामले में एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों की निशानदेही पर चोरी गए जेबरात बरामद कर बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने उक्त गैंग के कब्जे से एक न्यू बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है । सभी को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से सभी को जेल भेज दिया गया ।

बता दें कि बीती दो मार्च को मौजमपुर स्थित एक सराफ की दुकान पर जेबर खरीदने की बाबत पहुंचे महिलाओं व पुरुषों ने नाटकीय ढंग से सोने की चेन व सोने का हार चुरा लिया था । घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । पीड़ित सराफ की ओर से जेबर चोरी की अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।

एसपी के निर्देश एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की टीम तथा कोतवाली के एसआई देवेश कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पड़ताल में प्रकाश में आए गैंग के महिला समेत पांच लोगों को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोपहर करीब पौने बजे कपसेडा मंदिर के पीछे से धर दबोचा ।

कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हरदोई जनपद के बेनीगंज क्षेत्र के नया पूरबा निवासी ऋषि शुक्ला व शिवपूजन शुक्ला पुत्र विश्नु कुमार शुक्ला , रिकी पत्नी शिवपूजन शुक्ला , जनपद सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के गांव बहुती निवासी अमरीश कुमार पुत्र प्यारेलाल व अम्बर मिश्रा पुत्र सुन्दरलाल मिश्रा के कब्जे से न्यू बुलेरो गाड़ी संख्या UP32PT8309 तथा चोरी गए करीब 27 ग्राम सोने के जेवर बरामद किया है ।

पुलिस पूंछताछ में पकड़े गए पांचों गैंग सदस्यों ने बताया कि दो मार्च को वह सभी इसी बलेरो से तिलहर आए थे ।
नवापूरबा निवासी महिला साथी उमा उर्फ छुन्ना पत्नी रतेन्द्र तिवारी व शोभित पुत्र राकेश भी साथ में थे । उमा , रिंकी और ऋषि शुक्ला सराफ की दुकान पर गए थे । वह हाईवे किनारे बलेरो मे बैठे रहे ।

मंगलवार को तिलहर के मंगल बाजार व कछियानी खेड़ा हनुमान मन्दिर मेला में घटना करने के इरादे से यहा कार में बैठे हुए आपस मे सलाह मसवरा कर रहे थे । इसी दौरान पकड़ लिए गए । शिवपूजन ने बताया कि न्यू बुलेरो उसने अगस्त 2024 में खरीदी थी । जिससे वह सभी एक साथ घटना करने जाते थे ।

खुलासा करने बाली टीम में एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह , सर्विलांस सेल प्रभारी मनोज कुमार , तिलहर कोतवाली के एसआई देवेश कुमार , एसआई रोहित कुमार , हेका ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह , हे का ज्ञानचन्द्र , महिला आरक्षी आरती पुण्डीर , कांस्टेबिल कुलदीप कुमार शामिल रहे ।

सर्राफा दुकान से चोरी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा, महिला समेत अंतर्जनपदीय पांच चोर गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
72 Views

सर्राफा दुकान से चोरी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा, महिला समेत अंतर्जनपदीय पांच चोर गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


दो माह पूर्व सराफ की दुकान पर खरीदने की बाबत देखने के दौरान जेवरात चोरी किए जाने के मामले में एसओजी तथा कोतवाली पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों की निशानदेही पर चोरी गए जेबरात बरामद कर बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने उक्त गैंग के कब्जे से एक न्यू बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है । सभी को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से सभी को जेल भेज दिया गया ।

बता दें कि बीती दो मार्च को मौजमपुर स्थित एक सराफ की दुकान पर जेबर खरीदने की बाबत पहुंचे महिलाओं व पुरुषों ने नाटकीय ढंग से सोने की चेन व सोने का हार चुरा लिया था । घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । पीड़ित सराफ की ओर से जेबर चोरी की अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।

एसपी के निर्देश एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की टीम तथा कोतवाली के एसआई देवेश कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पड़ताल में प्रकाश में आए गैंग के महिला समेत पांच लोगों को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोपहर करीब पौने बजे कपसेडा मंदिर के पीछे से धर दबोचा ।

कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हरदोई जनपद के बेनीगंज क्षेत्र के नया पूरबा निवासी ऋषि शुक्ला व शिवपूजन शुक्ला पुत्र विश्नु कुमार शुक्ला , रिकी पत्नी शिवपूजन शुक्ला , जनपद सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के गांव बहुती निवासी अमरीश कुमार पुत्र प्यारेलाल व अम्बर मिश्रा पुत्र सुन्दरलाल मिश्रा के कब्जे से न्यू बुलेरो गाड़ी संख्या UP32PT8309 तथा चोरी गए करीब 27 ग्राम सोने के जेवर बरामद किया है ।

पुलिस पूंछताछ में पकड़े गए पांचों गैंग सदस्यों ने बताया कि दो मार्च को वह सभी इसी बलेरो से तिलहर आए थे ।
नवापूरबा निवासी महिला साथी उमा उर्फ छुन्ना पत्नी रतेन्द्र तिवारी व शोभित पुत्र राकेश भी साथ में थे । उमा , रिंकी और ऋषि शुक्ला सराफ की दुकान पर गए थे । वह हाईवे किनारे बलेरो मे बैठे रहे ।

मंगलवार को तिलहर के मंगल बाजार व कछियानी खेड़ा हनुमान मन्दिर मेला में घटना करने के इरादे से यहा कार में बैठे हुए आपस मे सलाह मसवरा कर रहे थे । इसी दौरान पकड़ लिए गए । शिवपूजन ने बताया कि न्यू बुलेरो उसने अगस्त 2024 में खरीदी थी । जिससे वह सभी एक साथ घटना करने जाते थे ।

खुलासा करने बाली टीम में एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह , सर्विलांस सेल प्रभारी मनोज कुमार , तिलहर कोतवाली के एसआई देवेश कुमार , एसआई रोहित कुमार , हेका ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह , हे का ज्ञानचन्द्र , महिला आरक्षी आरती पुण्डीर , कांस्टेबिल कुलदीप कुमार शामिल रहे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!