BIG NEWS: अयोध्या का साधु बन महिला से टप्पेबाजी, रायबरेली पुलिस ने ‘साले’ को दबोचा, ‘जीजा’ फरार

टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली से जालसाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आस्था के नाम पर ठगी का खेल खेला गया। देवा शरीफ के रहने वाले दो शातिर अपराधियों—अब्दुल और असलम—ने अयोध्या का साधु बनकर एक महिला को अपना शिकार बनाया। इन दोनों ‘जीजा-साले’ की जोड़ी ने महिला को झांसे में लेकर उसके सोने के मंगलसूत्र और झुमके ठग लिए। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस गिरोह के एक सदस्य असलम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका जीजा अब्दुल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
रायबरेली: जनपद में टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बीते 29 दिसंबर का है, जब जिला अस्पताल के पास से एक महिला ई-रिक्शा पर सवार हुई। इसी दौरान साधु के वेश में दो युवक भी रिक्शे पर चढ़ गए। खुद को अयोध्या से आया हुआ संत बताकर उन्होंने महिला को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया।
शातिर ठगों ने महिला को विश्वास में लेने के लिए धार्मिक बातें कीं और कहा कि यदि वह अपने आभूषण उतारकर ‘101 कदम’ पैदल चलेगी, तो उसका बड़ा कल्याण होगा। महिला उनकी बातों में इस कदर आ गई कि उसने ई-रिक्शा से उतरकर अपना कीमती मंगलसूत्र और कान के झुमके उन तथाकथित साधुओं को सौंप दिए।
योजना के अनुसार, जैसे ही महिला जेवर सौंपकर 101 कदम चलने के लिए आगे बढ़ी, पीछे से जीजा-साले (अब्दुल और असलम) जेवर समेटकर रफूचक्कर हो गए। जब तक महिला वापस लौटी, वहां कोई नहीं था। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने तत्काल पुलिस में तहरीर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आज सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने साले असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी अब्दुल की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट
बाइट
— संजीव कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी, रायबरेली






