बड़ी खबर : कटरा थाना क्षेत्र के शाहमपुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने विवाहिता की हत्या कर शव नदी किनारे दफनाया, पुलिस जाँच में जुटी
पुलिस को घटना की जानकारी देने में परिजन करते रहे भ्रमित, राजनीति भी सक्रिय
टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२५ !! डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
कटरा थाना क्षेत्र के गांव शाहमपुर में 27 नवंबर 2025 को घटी एक भयावह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, एक विवाहिता की उसके पिता ने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी, और फिर शव को मिटाने तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से कई किलोमीटर दूर नदी किनारे दफना दिया। इस खौफनाक साजिश का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पति के चचेरे भाई ने संदेह के आधार पर कटरा पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कटरा पुलिस सक्रिय हो गई और गांव में पहुंचकर पूरे प्रकरण को गंभीरता से खंगालना शुरू किया। प्रारंभिक जांच में कई विरोधाभास सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने पिता, माता, चाचा सहित कुल पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान परिजन लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे—कभी बीमारी का बहाना, कभी सांप के काटने से मौत होने की कहानी लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली।
इस मामले में यह भी सामने आया कि मृतका का पति और सास-ससुर पंजाब में मजदूरी करते थे, जबकि मृतका कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। पुलिस अब मृतका के पति के आने का इंतजार कर रही है ताकि बयान और सबूतों को पुख्ता कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
मामले की गंभीरता बढ़ तब गई जब आरोपी पक्ष के लोग राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश में जुट गए। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय नेता थाने में पहुंचकर माहौल प्रभावित करने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन पुलिस ने मामले को पूरी तरह निष्पक्षता से जांचने का भरोसा दिलाते हुए किसी तरह की रियायत से इनकार कर दिया।
घटना के उजागर होते ही पूरे शाहमपुर और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस वारदात ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस जल्द ही नदी किनारे से जलाये गए शव की राख पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा सकती है! फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नही हुई है !







