तिलहर नगर के लोकसभा कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों ने ध्वज लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया
टेन न्यूज़ !! ०७ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के लोकसभा कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों ने ध्वज लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया।
नगर की पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज में बनाए गए लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय पर शनिवार को तमाम भाजपा पदाधिकारी और समर्थक पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए जमा हुए।लोकसभा चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाते हुए भाजपा के नगर मंत्री मोहित गुप्ता ने समर्थकों के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।
नगर मंत्री मोहित गुप्ता ने इस दौरान कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दशकों तक किए गए संघर्ष के पश्चात आज जनता की सेवा करने का अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है।
इस दौरान कार्यालय पर मौजूद रहे पदाधिकारियों और समर्थकों को मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया।कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सविता वर्मा,मीना शर्मा,सिद्धार्थ गुप्ता,आशीष शर्मा,मनोज वर्मा,अलका गुप्ता,नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।