BREAKING NEWS: पट्टी गांव में लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल, मृतकों के परिवार में मचा कोहराम, रेस्क्यू जारी
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
जनपद के पट्टी गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में मलबे के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर घायल हो गए। मृतकों की पहचान भवानीपुर गांव निवासी मजदूरों के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पट्टी गांव निवासी अजय कुमार के मकान में लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। दर्जनों मजदूर काम में लगे हुए थे। दोपहर के समय अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया और कई मजदूर उसके नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटवाना शुरू किया। इस दौरान दो मजदूरों के शव मलबे से निकाले गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव में शोक का माहौल है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आ रही है।
संभावित लापरवाही की जांच होगी
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला निर्माण कार्य में लापरवाही का प्रतीत होता है। संबंधित ठेकेदार और मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।