तिलहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का बीएसए ने किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का शुक्रवार को बीएसए दिव्या गुप्ता ने निरीक्षण किया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने बीएसए से खाने में बढ़िया मिठाई की मांग कर दी। एक छात्रा ने ब्रश नहीं मिलने की शिकायत की कहा की उंगली से दांतों को साफ करना पड़ता है।
शुक्रवार को बीएसए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर क्षेत्र तिलहर में निरीक्षण करने पहुंची यहां पर उन्होंने एक शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिली शिक्षिका से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
बीएसए को विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था ठीक मिली लेकिन आवासीय विद्यालय में की छात्राओं द्वारा खाने-पीने की वस्तुएं और वस्त्र की मांग की गई। किसी छात्र ने कहा कि खाने में बढ़िया मिठाई मिलनी चाहिए और पोहा अच्छा नहीं मिलता है। एक छात्रा ने बताया कि उसको सिर्फ एक केला खाने को दिया जाता है।
इस पर संबंधित को छात्राओं की जरूर को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद बीएसए ने ग्रामीण क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जायजा लिया। बालिकाओं से प्रशन करने पर सही उत्तर मिले तो बीएसए द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को सरहाना की गई।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि जब वे जनपद में आई थी तब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उपस्थिति मात्र 37 प्रतिशत ही थी उनके द्वारा विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसका सकारात्मक असर देखने को मिलने लगा है । और वर्तमान में 88 प्रतिशत उपस्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हो रही है बताया कि 1440 के अपेक्षा 1500 निरीक्षण बेसिक के विद्यालयों में हो चुके हैं।