• Thu. Nov 21st, 2024

तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 में सभासद पद हेतु उपचुनाव सम्पन्न, दस जुलाई को होगी मतगणना

Bytennewsone.com

Jul 9, 2024
92 Views

तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 में सभासद पद हेतु उपचुनाव सम्पन्न, दस जुलाई को होगी मतगणना



टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना,  तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 में सभासद पद के लिए शनिवार हुए। उपचुनाव में पांच प्रत्याशियों के बीच 1882 मतदाताओं में 1232 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

जिसमें कुल 629 पुरुष और कुल 603 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।चुनाव पुलिस की मुस्तैदी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।वार्ड संख्या 13 के सभासद रहे अखलाक उर्फ गुड्डू का 6 माह पहले हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। उनके निधन से रिक्त हुई सीट पर सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। इस सीट पर प्रत्याशी अखलाक की पत्नी फरहाना, उनका पुत्र सारिक,राधा रमण मिश्रा और इनका भाई रजनीश मिश्रा तथा इंतजार के बीच मतदान हुआ है।

सुबह 7:00 से ही मोहल्ला घेरचौवा स्थित मतदान केंद्र नवीला पब्लिक मोंटेसरी स्कूल पर निर्वाचन अधिकारी रमेश पंकज की देखरेख में मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही। 11:00 तक 37% मतदान हुआ अपराह्न लगभग 2:30 बजे 55% मतदान रहा उसके बाद मतदान की गति धीमी रही।

शाम 5:00 बजे तक हुए मतदान के बाद मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 29 पर कुल 956 मतों के सापेक्ष में कुल 674 मत और बूथ संख्या 30 पर कुल 965 मतों के सापेक्ष में कुल 558 मत पड़े। दोनों वूथों पर महिला पुरुष की गणना के आधार पर वोट संख्या 29 पर कुल 347 पुरुष और 327 महिलाओं ने वोट डालें वही वह संख्या 30 पर 282 पुरुष और 276 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

मतदान समाप्त ।मतदान के दौरान उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार, क्षेत्राधिकार प्रयांक जैन, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह लगातार मतदान केंद्र की निगरानी करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए भारी पुलिस में लगाया गया।उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने बताया कि मतगणना 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से खंड विकास पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed