121 Views
मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चैधरी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सलाहाकार समिति बैकर्स की बैठक की आयोजित

टेन न्यूज़ !! १३ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चैधरी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सलाहाकार समिति बैकर्स की आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की ऋण वितरण समीक्षा में केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेन्टल बैंेक आफ इण्डिया,पंजाब एंड सिंध बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इण्डसण्ड बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक आदि की खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुये निर्देश दिये कि ऋण वितरण की प्रगति में सुधार करें,
अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। वहीं ऋण वितरण में यूको बैंक, बैंक आफ इण्डिया, एसबीआई, बैंक आफ बढौदा आदि की अच्छी प्रगति पाये जाने पर सराहना की।
उन्होनें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बैंक आॅफ इंडिया के 08 तथा भारतीय स्टेट बैंक के 11 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 19 व केनरा बैंक के 8 आवेदन लंबित पाये जाने पर स्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ओडीओपी योजना के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के 6 तथा केनरा बैंक के 6 आवेदन लंबित होने पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
उन्होनें कहा सीसीएल के अन्तर्गत ऋण वितरण का कार्य संतोषजनक है किन्तु 667 आवेदन लम्बित है। जिसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। कहा कि जन सुरक्षा सेच्युशन कैम्प के अन्तर्गत जो ग्राम पंयायतें आवंटित की गयी है इसकी जानकारी बैंक शाखाओं व बीसी सखी पहले से दी जाए। उन्होनें निर्देश दिए कि 2015 में जिनके जनधन खातें खोले गए थे उनका रि-केवाईसी अवश्य करा दिया जाए।
बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री धनन्जय सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।