• Sun. Jan 19th, 2025

भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों का दावा मामला पहुंचा न्यायालय

Bytennewsone.com

Jan 11, 2025
29 Views

भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों का दावा मामला पहुंचा न्यायालय



टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज। के छिबरामऊ तहसील के तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुखरावा निवासी देशराज पुत्र रामदास ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया गया की ग्राम पुखरावा स्थित गाटा संख्या 10 पर तुलाराम ब अमर सिंह पुत्रगण घुरई व बलराम पुत्र तुलाराम द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर कराया जा रहा है

जिसको लेकर विवाद संख्या 04 बटा 2025 देशराज बनाम तुलाराम विचाराधीन है बावजूद इसके साजिश के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है

उसको तत्काल रुकवा कर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की गई।वही दूसरे पक्ष की विधवा महिला सुषमा देवी निवासी अकर्माबाद का यह दावा है कि 35 साल पहले पुरखो द्वारा 5000 रूपये देकर इस जमीन को खरीदा गया था जिस पर 35 साल से उसका कब्जा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी का प्रधान के कहने पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है

इसके गांव के कई लोग साक्षी भी हैं आखिर पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसका दवा सही है और किसका गलत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *