• Sun. Jan 19th, 2025

शाहजहांपुर डीएम की अध्यक्षता में थाना सिंधौली में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ, डीएम व एसपी ने थाना सिधौली में सुनी जन शिकायतें

Bytennewsone.com

Jan 11, 2025
20 Views

शाहजहांपुर डीएम की अध्यक्षता में थाना सिंधौली में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ, डीएम व एसपी ने थाना सिधौली में सुनी जन शिकायतें



मेडबंदी के बाद मेड तोड़ने वालों के विरुद्ध दर्ज कराई जाए एफआइआर: डीएम


टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को थाना सिंधौली में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनशिकायते सुनी। डीएम ने प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को संवेदनशील होकर निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े।

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के दौरान सभी क्षेत्रीय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पैमाईश मेड़बंदी की शिकायत किसी भी दशा में मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय तक नहीं आनी चाहिए।

पैमाईश मेड़बंदी की शिकायतों का गंभीरता से समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए है कि मेड़बंदी के बाद यदि कोई मेड़ तोड़ता है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कुर्रा दाखिल, पैमाईश, मेड़बंदी आदि प्रकरणों में किसी कर्मचारी द्वारा पैसा लेने की शिकायत आती है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

फार्मर रजिस्ट्रीकरण को लेकर जिला अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में एक सीएससी को अटैच किया जाए और पंचायत सहायक तथा ग्राम प्रधान लोगों को इकट्ठा कर अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्रीकरण कराएं। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवादों की शिकायतों को पंजीकरण कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।

पुलिस अधिक्षक ने गत थाना समाधान दिवस की निस्तारित शिकायतों की भी समीक्षा की एवं शिकायत रजिस्टर भी देखा। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर 4-नंबर, मलखाना रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, एनसीआर, आइजीआरएस एवं त्योहार रजिस्टर को देखा। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय-सीमा के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुर्नावृत्ति न होने पाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बंदीगृह, मलखान, कार्यालय सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी संजय पाण्डेय, सीओ निष्ठा उपाध्याय, नायब तहसीलदार सगीर अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *