सीओ आकृति पटेल और थाना प्रभारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्राओं को दिया निडर होकर आगे बढ़ने का संदेश
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
थाना कटरा की अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल एवं थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने वीरवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कटरा खुदागंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान सीओ आकृति पटेल ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने बालिकाओं को निडर होकर अपने सपनों को पूरा करने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने भी छात्राओं को सुरक्षा, अनुशासन और अच्छे आचरण का संदेश दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तैयार है।
विद्यालय प्रशासन और स्टाफ ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया और उनके इस मानवीय प्रयास की सराहना की। छात्राओं ने भी अधिकारियों से बातचीत कर आत्मविश्वास महसूस किया। विद्यालय परिवार ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल बच्चों को जागरूक बनाती है बल्कि उन्हें भयमुक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आश्वासन दिया कि पुलिस-प्रशासन शिक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करता रहेगा।
सचमुच, पुलिस का यह प्रयास समाज और शिक्षा जगत के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायी है।