• Fri. Mar 21st, 2025

थाना खुदागंज पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा व्यक्ति को सूचना के मात्र 05 घण्टे में सकुशल बरामद किया

Bytennewsone.com

Aug 9, 2024
97 Views

थाना खुदागंज पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा व्यक्ति को सूचना के मात्र 05 घण्टे में सकुशल बरामद किया



टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


थाना खुदागंज पुलिस का सराहनीय कार्य – गुमशुदा व्यक्ति को सूचना के मात्र 05 घण्टे में सकुशल बरामद किया

श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन श्री मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं श्री प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह थाना खुदागंज के नेतृत्व में गुमशुदा धनवीर सिंह उम्र करीब 32 वर्ष की तलाश मे गठित टीम को मिली वड़ी सफलता जिनके द्वारा सार्थक प्रयास कर मात्र 05 घण्टे मे गुमशुदा मान सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम भुण्डी थाना खुदागंज जिला शाहजहाँपुर की सकुशल बरामदगी की गयी।

संक्षिप्त विवरण-सूचनाकर्ता श्री धनवीर सिंह पुत्र फत्ते सिंह निवासी ग्राम भुण्डी थाना खुदागंज जिला शाहजहाँपुर द्वारा दिनांक 09.08.2024 को थाना खुदागंज पर आकर लिखित तहरीर दी कि उनका भतीजा मान सिंह उम्र करीब 32 वर्ष जो दिनांक 06.08.2024 को घास काटने के लिए खेत पर गया था जो घर वापस नही आया है।

के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी थी उक्त सूचना के आधार पर तत्काल सज्ञान लेते हुए गुमशुदा की सफल बरमदगी हेतु टीम गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मान सिंह को मात्र 05 घण्टे मे सकुशल बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द किया गया ।

गठित टीम का विवरण
1-उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर
2-हे0का0 443 सुरेन्द्र सिंह थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर
3-का0 2803 राहुल कुमार थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed