• Sat. Dec 14th, 2024

थाना रोजा पुलिस द्वारा अपने पति की निर्मम हत्या करने वाली महिला को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया

Bytennewsone.com

Aug 9, 2024
83 Views

थाना रोजा पुलिस द्वारा अपने पति की निर्मम हत्या करने वाली महिला को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया



टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


थाना रोजा पुलिस द्वारा अपने पति की निर्मम हत्या करने वाली महिला को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया ।

श्री अशोक कुमार मीणा ,पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में श्री संजय कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री बी.एस.वीर कुमार ,क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे दिनांक 08/08/2024 को ग्राम हथौडा बुजुर्ग मुख्य सड़क के किनारे अभियुक्ता के दरवाजे पर हुई हत्या की घटना के संबध मे

थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 473/24 धारा 103(1) बीएनस 2023 में वांच्छित अभियुक्ता गायत्री देवी पत्नी स्व0 सत्यपाल निवासी ग्राम हथौडा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर को आज दिनांक 09/08/2024 को समय सुबह 11.05 बजे अभियुक्ता के मकान से गिरफ्तार किया गया व मौके से आला कत्ल बरामद किया गया ।अभियुक्ता के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता : –
1. गायत्री देवी पत्नी स्व0 सत्यपाल निवासी ग्राम हथौडा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर।
पंजीकृत अभियोग : –
1. मु0 अ0 सं0 473/24 धारा 103(1) बीएनएस 2023

बरामदगी : –
1.घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद ईंट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
2. म0उ0नि0 आशा रानी
3. का0 2207 अर्जुन सिह
4. का0 1859 प्रेमपाल सिंह

गिरफ्तार पूछताछ :-
पूछने पर अभियुक्ता ने बताया कि मेरा पति बहुत क्रूर था , मुझे घर मे बन्द रखता था तथा बहुत मारता था , जो भी कमाकर लाता था अपनी माँ को दे देता था तथा मेरे दोनो बच्चे भी मेरे पति ने अपनी माँ के घर रख रखे थे , उनसे भी मुझे दूर कर दिया था। कल वह मुझसे 300 रूपये माँग रहा था और न देने पर मुझे मारने हेतु डन्डा उठा लिया

मुझसे रहा नही गया और जो घर मे ईंट पड़ी थी मैने उससे उसका सिर फोड़ दिया । फिर मुझे गुस्सा आता चला गया और मै लगातार उसके सिर मे ईंट मारती रही। मुझे होश नही रहा लेकिन वह मुझे बार बार मारता था। मैने तो उसे एक ही बार मार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed