तालाब पर अवैध कब्ज़े की शिकायत, ग्रामीण ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र, ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज के जसपुरा पुर सरैया निवासी उमेश चंद्र पुत्र सतीश चंद्र ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ दबंगों पर तालाब पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।
उमेश चंद्र का कहना है कि तालाब पर अतिक्रमण होने से बरसात और नालियों का गंदा पानी भरकर घरों में घुसने लगता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीड़ित ने प्रशासन से तालाब का पूरा रकबा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पहले भी कई बार इस संबंध में शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
पीड़ित उमेश चंद्र ने कहा—“बरसात और नालियों के पानी से घरों में जलभराव हो जाता है। दबंगों का कब्ज़ा हटवाकर तालाब को मुक्त कराया जाए।”
अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आता है या पीड़ित की पीड़ा अनसुनी रह जाती है। यह मामला समाज और प्रशासन दोनों के लिए अहम सवाल खड़ा करता है। एन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट