मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी की शिकायत खारिज, जांच में मृत बताए गए मतदाता निकले जीवित
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कथित गड़बड़ी की शिकायत पर कलान तहसीलदार सृजत द्वारा की गई जांच में सभी आरोप निराधार पाए गए। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि जिन मतदाताओं को शिकायत में मृत बताया गया था, वे सभी जीवित हैं।
मीरानपुर कटरा नगर के मोहल्ला बंगशान स्थित जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए बूथ संख्या 266 पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर रहीं बीएलओ प्रीति शंखधार पत्नी विवेक शंखधार पर एक समुदाय के मृत मतदाताओं को जीवित दर्शाकर मतदाता सूची में शामिल करने का आरोप लगाया गया था।
शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचे कलान तहसीलदार सृजत ने बूथ संख्या 266 की मतदाता सूची का गहन परीक्षण किया। जांच में प्रकाशित क्रम संख्या 491 पर फहीमन बेगम पत्नी वशीर अहमद, 499 पर जैबुन निशा पत्नी इकबाल, 517 पर मकसूदन पत्नी नसीर, 569 पर नवी वक्स पुत्र पीर वक्स, 567 पर हुसैन पुत्र कादर वक्स, 635 पर नफीसा बेगम पत्नी किश्वर अली खां तथा 502 पर मोहम्मद उमर पुत्र हिदायत जीवित पाए गए।
हालांकि जांच के दौरान क्रम संख्या 296 पर प्रकाशित सज्जाद हुसैन पुत्र बन्ने मृत पाए गए। वहीं क्रम संख्या 266 पर प्रकाशित मोहम्मद हसीन पुत्र वशीर अहमद का दोहरा नामांकन पाए जाने पर एक प्रविष्टि को निरस्त कर दिया गया।

कलान तहसीलदार सृजत ने बताया कि उनके द्वारा की गई जांच में शिकायत में लगाए गए आरोप पूरी तरह खारिज हो गए हैं। मृत बताए गए सभी मतदाता जीवित पाए गए हैं और मतदाता सूची में आवश्यक सुधार नियमानुसार कर दिया गया है।
जांच के दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, नगर पंचायत सदस्य सर्वेद अंसारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अच्छन खान, सोहेल अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद यामीन कटरा नगर मंडल अध्यक्ष, जिला सचिव अजीम अंसारी, आशीष गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत सदस्य नदीम अंसारी, आशु पांडेय, अलीम अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







