कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रवक्ता के बयान पर जताई कड़ी नाराजगी
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज: कुछ दिन पूर्व भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सीने पर गोली मारने की अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र ने कड़ी नाराजगी जताई है।
विवेक नारायण मिश्र ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक संस्कृति के तहत किसी भी नेता के खिलाफ हिंसक और आपत्तिजनक बयान न केवल अनुचित है बल्कि कानूनन भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान से राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण होता है और इसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता।
कांग्रेसी नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा प्रवक्ता की अमर्यादित टिप्पणियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से ही अपनी आवाज उठाएं।
रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र, कन्नौज