कांग्रेस नेताओं ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी श्रद्धांजलि, सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
02 अक्टूबर 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मो. शाकिर हुसैन एडवोकेट एवं विवेक नारायण मिश्र के नेतृत्व में कन्नौज स्थित ग्वाल मैदान में गांधी चबूतरा प्रांगण पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर खिराज-ए-अक़ीदत पेश किया। उन्होंने उनके बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेस जन जवाहर कक्ष पहुंचे, जहां पूर्व जोनल प्रवक्ता के साथ मिलकर सभी ने पुनः पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एहसानुल हक, जिला महासचिव वसीजन ओवैसी, जिला महासचिव वासिफ खान, पूर्व जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, जिला सचिव पंकज गुप्ता, प्रदीप केलकर, मोहिद खान, ब्लॉक कन्नौज अध्यक्ष इमरान अली, ब्लॉक गुगरापुर अध्यक्ष मझारुद्दीन, नगर अध्यक्ष मो. आरिफ खान, मो. मेराज सिद्दीकी, अतीक सिद्दीकी, अफाक अहमद, अब्दुल अहद, मोहन, संदीप सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र, कन्नौज