• Thu. Jan 23rd, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विधानसभा पुवायां में 151 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जनप्रतिनिधियों सहित डीएम एसपी ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं

Bytennewsone.com

Dec 11, 2024
28 Views

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विधानसभा पुवायां में 151 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जनप्रतिनिधियों सहित डीएम एसपी ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं



अगले वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत इससे डबल संख्या में कराएंगे विवाहः विधायक पुवायां चेतराम


टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


पुवायां विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत पुवायां इंटर कालेज, पुवायां में 151 जाड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि विधायक पुवायां चेतराम, पूर्व विधायक शकुंतला देवी तथा एमएलसी सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विवाह सूत्र बंधन में बंधने वाले नव दंपतियों को शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया।

विधायक चेतराम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनंतर्गत मिलने वाले लाभ के इतर लाभार्थियों को एक साड़ी तथा अन्य उपहार भी दिए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पंडाल में पहुंचकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा उपहार दिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पुवायां चेतराम ने बताया कि उनके अथक प्रयासों से सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन विधानसभाओं में किया गया है। इससे पूर्व में अब तक यह कार्यक्रम मुख्यालय पर आयोजित होता रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा पुवायां के लाभार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल पुवायां इंटर कालेज, पुवायां सुनिश्चित किया गया।
जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। पहले के समय में गरीबी के कारण कन्या के जन्म को एक अभिशाप समझा जाता था। गरीब माता-पिता के लिए एक बेटी का विवाह करना बहुत बड़ा काम था।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर गरीब बेटी के लिए यह योजना चलाई है। अब मां बाप को बेटियां बोझ नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि अगली बार इस योजना में दोगुनी शादियां करवाएंगे। सभी नव विवाहितों को उन्होंने नए जीवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि नव दंपत्ति एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं यह उनपे बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एक दूसरे का ख्याल रखें कोई बात हो तो उसे आपस में बैठकर हल करें।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी सुधीर गुप्ता ने सभी नव दंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी शुभ संख्या के साथ आज 151 शादियों का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व भी  शादियों का आयोजन जनपद में किया गया है। इसी तरह अन्य विधानसभाओं में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा बेटियों के विवाह हेतु चलाई जाने वाली यह एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा सहायता प्रदान कर उनका विवाह करवाया जाता है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को दंपत्ति जीवन की शुरुआत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बहुत जोर देकर इस कार्यक्रम को बेहतर रूप से आयोजित करने हेतु हर मीटिंग में कहा जाता है। उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यक्रम मुख्यालय पर होता था विधायक जी के प्रयासों से यह कार्यक्रम पुवायां विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है, जिससे लोगों को आने जाने सहित अन्य कार्य भी सुविधाजनक रूप से संपादित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत शुभ संख्या के साथ 151 जोड़ों के विवाह आज संपन्न होंगे सभी को नए जीवन में प्रवेश करने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं तथा बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने भी सभी नव दंपत्तियों को विवाह की सुभकामनाएं दी। उन्होने कहा पुलिस आपकों अर्शीवाद देने आयी है ताकि आपकों पुलिस के पास न आना पड़े। सभी नये जोडे़ खुशी खुशाल अपने जीवन को व्यतीत करें। सीडीओ अपराजित सिंह ने भी नव दंपत्तियों को बधाई देते हुये नये जीवन में प्रवेश करने क लिये शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शकुन्तला देवी, उप जिलाधिकारी पुवायां संजय कुमार पाण्डेय, सीओ पुवायां सहित अन्य संबधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed