52 Views
तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 घेरचौवा के सभासद उपचुनाव प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 13 घेरचौवा के सभासद अखलाक खां गुड्डू के निधन के बाद से रिक्त चल रहे सभासद पद पर हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
निगोही के बीईओ रिटर्निग आफिसर रमेश कुमार पंकज ने बताया कि उक्त वार्ड में पांच प्रत्याशी है। जिनमे राधा रमन मिश्रा को कार, फरहाना को कुर्सी, शाहरुख खान को झोपड़ी, रजनीश मिश्रा को पत्ती तथा इंतजार अली को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को मतदान तथा 10 जुलाई को मतगणना होगी।