खाटू श्याम की आकृति पर उमड़ी भीड़, कवरेज करने पहुंचे यूट्यूबर और जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों का टकराव
टेन न्यूज़ !! २० अगस्त २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जिले के शलेमपुर गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास की दीवार पर खाटू श्याम की आकृति जैसी छवि दिखाई देने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीणों के अनुसार, दीवार पर बनी आकृति को लेकर लोग दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचने लगे। देखते ही देखते वहां पूजा-पाठ, प्रसाद वितरण और खाने-पीने की दुकानें भी सज गईं।
इसी बीच कई जनप्रतिनिधि और यूट्यूबर भी मौके पर पहुंचे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया। विरोध के दौरान कवरेज करने वालों के मोबाइल छीनने और मारपीट की कोशिश की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो यहां कभी भी विवाद या अप्रिय घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र ब्यूरो की रिपोर्ट